डग्गामार वाहन ने ली सब्जी विक्रेता की जान





लखीमपुर-खीरी। जनपद खीरी मे प्राइवेट बस यूनियन की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने करीब एक माह पहले ड़ग्गामार वाहनों पर रोंक लगाने के निर्देश दिए थे। उसके बाद भी पुलिस इन डग्गामार वाहनों पर रोंक लगाने में नाकाम रही है। तीन माह के भीतर करीब चार लोगों की मौत डग्गामार वाहन से हो चुकी है।

 इसी क्रम मे आज जनपद के सिंगाही कस्बे में यात्रियों से खचाखच भरी एक डग्गामार टैक्सी की चपेट में आकर साइकिल सवार एक सब्जी विक्रेता घायल हो गया। सूचना पर पहुंची सिंगाही पुलिस ने घायल अवस्था में उसे स्थानीय सीएचसी में भर्ती कराया। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा है।

मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के सिंगाही कस्बे के मोहल्ला छावनी निवासी रमेश उम्र ४० वर्ष साप्ताहिक बाजार में सब्जी बेंचने का काम करता है। बुद्ववार को रमेश बेलरायां कस्बे के कुसाही बाजार में जाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली पर सब्जी लादकर सिंगाही कस्बा स्थित कादिर की दुकान पर साइकिल खड़ी करने के लिए सड़क क्रास कर रहा था। इसी बीच बेलरायां से निघासन की ओर से तेज वेग मे आ रही डग्गामार टैक्सी ने उसकी साइकिल में टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर लगने से वह घायल हो गया। थाने से चंद कदमों की दूरी पर घटना होने के कारण घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र निघासन पहंुची। जहां इलाज के दौरान घायल सब्जी विक्रेता की मौत हो गई।

घटना के बाबत एसओ सिंगाही योगेंद्र मलिक से जानकारी लेने पर उन्होने बताया कि जिस टाटा मैजिक गाड़ी से यह दुर्घटना हुयी है, वह निघासन कस्बे के ही एक व्यक्ति की है जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है।

Post a Comment

أحدث أقدم