लखीमपुर-खीरी। कांग्रेस नेत्री वैशाली अली ने चीनी मिले तत्काल शुरू करवाने
और प्रदेश सरकार द्वारा अपनी चुनावी घोषणा पत्र के मुताबिक गन्ने का मूल्य 400 रूपये
प्रति क्विंटल करने की मांग को लेकर आज गांव-गांव में गन्ना मार्च अभियान को और तेज
करते हुए ‘गन्ना दहन’ की शुरूआत भी कर दी।
इस गन्ना दहन अभियान में गांव की महिलाओं
ने भी बढ़-चढ़कर भीगीदारी की और गन्ना जलाकर प्रदेश सरकार और प्रशासन के खिलाफ अपना आक्रोश
व्यक्त किया। वैशाली अली के समर्थकों ने आज शारदानगर के पास बंगाली कालोनी और नकहा
ब्लाक के धनीरामपुरवां गांवों में गन्ना मार्च का आयोजन किया था।
إرسال تعليق