लखीमपुर-खीरी। जनपद के सिंगाही कस्बे मंे आयोजित महारानी सुरथ कुमारी स्टेट
फुटबाल टूर्नामेंट के दुसरे दिन रविवार को खेले गये तीन पाली के मेचों में गौरीफन्टा,
लूजहद स्पोर्टिंग क्लब सिंगाही व मऊ टीमें विजयी रही।
प्रदेश स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट के दुसरे दिन खेले गये प्रथम पाली का मेंच
गौरीफन्टा व राजा प्रताप इण्टर कालेज के मध्य खेला गया। जिसमें गौरीफन्टा के राजेन्द्र
ने पहले हाफ के 12, 24 वें मिनट में 2 गोल किये व दुसरे हाफ में भी गौरीफन्टा के अनिल
विश ने अपनी टीम को बढत देते हुये 45वें मिनट एक गोल करते हुये 3-0 से मेच जीत लिया।
द्वितीय पाली के मेच में वाईडीसी लखीमपुर व लूजहद स्पोर्टिंग क्लब सिंगाही की टीमें
आपस में भिडी।
कडे मुकाबले में वाईडीसी के चंचल ने 27 वें मिनट में पहला गोल जड दिया। जेसे
ही दुसरा हाफ शुरू हुआ मुकाबला ओर भी रोचक हो गया। लूजहद स्पोर्टिंग क्लब ने दबाव बनाते
हुये 55 वे मिनट में राजेन्द्र चैधरी गोल किया व 55वंे मिनट में अनिल ने दुसरा गोल
करते हुये मेच को अपने कब्जे मे कर लिया। त्रितीय पाली का मेच मऊ व सिटी पब्लिक स्कूल
सिंगाही के बीच खेला गया।
إرسال تعليق