किसानो की समस्याओ को लेकर भाजपाइयों ने सौपा ज्ञापन





लखीमपुर-खीरी। जनपद की मोहम्मदी विधानसभा मे भाजपा कार्यकर्ताओं नें आज वरिष्ठ भाजपा नेता व धौरहरा लोकसभा से टिकट के दावेदार डा आशीष कुमार सिंह मैसी के नेतृत्व में गन्ना किसानों की समस्याओं से सम्वन्धित जिलाधिकारी को सम्वोधित एक चार सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी मोहम्मदी सुल्तान अशरफ सिद्दीकी को सौंपा।

एसडीएम को सौपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि सपा सरकार द्वारा किसानों का शोषण किया जा रहा है। गन्ना किसान 70रू प्रति कुन्तल की दर से गन्ना बेचनें को मजवूर है जवकि गन्ना मूल्य 400 रू प्रति कुन्तल होना चाहिए। चीनी मिल मालिकों द्वारा देर से मिल चलाकर किसानों का उत्पीडन किया जा रहा है, सरकार चीनी मिल चलानें की कोई भी तिथि निर्धारित नहीं कर पा रही है जिससे पेडी वाले गन्ना किसान वेहद कम मूल्य पर गन्ना बेचनें पर मजवूर है।

ज्ञापन में किसानों को उनकी उपज का समर्थन मूल्य दिलवाने, अति शीघ्र चीनी मिलें चलवाकर गन्ना किसानों का गन्ना खरीदनें तथा गन्ना केन्द्रों पर नगद भुगतान करवानें तथा चीनी मिलों के महा प्रवंधकों को बुलवाकर जिला स्तर पर एक नीति निर्धारित करनें की मांग की गयी है।

 इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष ज्योतिर्मय वरतरिया, आलोक सिंह, आशीष त्रिवेदी, नीरज रस्तोगी, शिवम गुप्ता, शरद द्विवेदी, सुरेन्द्र सिंह, आनन्द प्रकाश, शिवम राठौर, रजनीश वाजपेई, राम मिलन, आनन्द गुप्ता, भूरे सिंह चैहान, कृष्ण कुमार सिंह, रिषीकान्त त्रिवेदी, रोहित वरूण, सुशील वर्मा, सत्य प्रकाश शुक्ला सहित अनेकों लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post