गुणवत्ता के मानक मे शिथिलता मिलने पर होगी कड़ी कार्यवाही : जितिन





लखीमपुर-खीरी। विकास कार्यो में कार्यो की गुणवत्ता पर पैनी नजर रखे,ं जुम्मेदार अधिकारी एवं समय समय पर हो रहे कार्यो का औचक निरीक्षण भी करे विकास कार्यो में लगने वाला धन जनता का ही धन है इससे होेने वाले कार्यो में यदि गुणवत्ता के मानक में किसी भी प्रकार की सिथिलता पायी जायेगी तो सम्बन्धित कार्य के अधिकारियों कर्मचारियों तथा ठेकेदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

उक्त विचार केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री जितिन प्रसाद ने विकास भवन के सभागार में जिले के आला अधिकारियों की उपस्थितियों में सांसद निधि एवं प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित केन्द्रीय योजनाओं के विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में व्यक्त किया। केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने धौरहरा के सांसद निधि की समीक्षा में ब्लाकवार सभी गांवों में सांसद निधि द्वारा कराये जा रहे कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्माण कार्यो में सम्बन्धित अधिशाषी अभियंताओं से कार्य के पूर्ण होने की लिखित सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया तथा गांवों में लगाये जा रहे हैण्ड पम्पों की धीमी गति पर जल निगम के अभियंता से भी जवाब तलब कर और जल्दी नल लगवाने का निर्देश दिया तथा उन्होने जिलाधिकारी से किसी दूसरी कार्यदायी संस्था को भी नल लगाने की जुम्मेदारी देने के लिए भी कहा जिससे धौरहरा लोकसभा क्षेत्र के गांवों में लोगों को पीने के पानी की समस्या से निजात दिलायी जा सके।

 केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने प्रत्येक पखवारा क्षेत्र में लगे हैण्ड पम्पों की उन्हें सूचना देने के लिए भी निर्देशित किया। केन्द्रीय मंत्री ने प्रधानमंत्री सड़क योजना में जिले में बनाई जा रही सड़को की जानकारी भी ली तथा जिन सड़कों के लिए प्रस्ताव भेजे गये है उन प्रस्तावों में कितनी सड़को में जनपद के सांसदों द्वारा दिये गये प्रस्तावों को शामिल किया गया है इसकी जानकारी भी देने के लिए केन्द्रीय मंत्री ने निर्देशित किया।

इसके बाद केन्द्रीय मंत्री ने विद्युत विभाग में सांसद निधि द्वारा कराये जा रहे कार्यो के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए उपस्थित सम्बन्धित अधिशाषी अभियन्ता को कार्य में तेजी लाने के लिए भी निर्देशित किया जिससे जल्द से जल्द क्षेत्र के लोगों को अधिक से  अधिक सुविधाएं दी जा सके। बैठक में जिलाधिकारी खीरी, मुख्य विकास अधिकारी, पी डी  तथा जल निगम, विद्युत विभाग, पी डब्लू डी के अधिशाषी अभियंताओं सहित सांसद निधि विकास कार्यो को देख रहे सभी अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم