अखिल भारतीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता की तैयारियां शुरु





लखीमपुर-खीरी। जनपद के सिंगाही कसबे में चैबीस नवम्बर से शुरू हो रहे अखिल भारतीय महिला फुटबाल प्रतियोगिता की तैयारियां जोर शोर के साथ शुरू हो गयी हैं।

 टीमों ठहरने के लिये चयनित किये स्थानों पर साफ सफाई व रंग रोगन का कार्य तेजी के साथ चल रहा है इसके बारे में जानकारी देते हुये कार्यक्रम के आयोजक व पूर्व चेयरमैन मेाहम्मद कयूम ने बताया कि टीमों के ठहरने की सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं मामला महिलाओं का हे इसके लिये ठहरने के स्थान पर सुरक्षा का खास ध्यान रखा जायेगा।

 साथ में यह भी बताया कि आन्ध्र प्रदेश , पंजाब , जम्मू कश्मीर , बाम्बे , व हरियाणा की टीमें आज ही यहां आने के लिये चल चुकी है, बाकी टीमें कल रवाना होकर शाम तक यहां पहुच जायेंगी इस खेल के मैचों को देखने के लिये क्षेत्र के खेल प्रमियों में खासा उत्साह है ओर इसको देखने के लिये ग्रामीण अभी से समय निकालने की तैयारियों में लगे है। 

Post a Comment

أحدث أقدم