कन्या विद्याधन के नाम पर हुयी हजारों की ठगी





लखीमपुर-खीरी। जनपद के निघासन ब्लाक क्षेत्र के ग्राम बम्हनपुर के प्रधानपति पर उत्तर प्रदेश शासन की कन्या विद्या धन योजना के नाम पर हजारों रूपए की ठगी करने का आरोप लगाते हुए तहसील दिवस में मुख्य विकास अधिकारी सुरेन्द्र विक्रम से शिकाएत की। मुख्य विकास अधिकारी ने मामले की जांच बीडीओ को सौंपते हुए प्रधानपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए।

बम्हनपुर की छात्रा रूही देवी, गुलिस्तां बानों आदि ने आरोप लगाया कि एक साल पहले प्रधानपति ने करीब आधा दर्जन से अधिक लोगों से करीब पचास हजार रूपए कन्या विद्याधन के नाम पर ले लिया।  इस योजना का लाभ मिलना तो दूर प्रधानपति को दिया गया धन भी नहीं मिला। बीडीओ तेजवंत कुमार ने छात्राओं के कलम बंद बयान दर्ज कर प्रथम दृष्टया जांच में प्रधानपति को दोषी पाया है।

प्रधानपति ने लगाए गए आरोपों को गलत ठहराते हुए बताया कि गांव के ही कुछ लोग दबाव बनाकर गलत तरीके से धन वसूलना चाहते है। ग्राम पंचायत की दुकानों का किराया करीब चार साल से नहीं दिया है, नोटिस देने के कारण वह लोग नाराज है।

Post a Comment

Previous Post Next Post