प्राथमिक विद्यालय मे बच्चों को वितरित की गई ड्रेस



लखीमपुर-खीरी। जनपद के ब्लाक मितौली क्षेत्र के अंतर्गत कई प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के बच्चों को निशुल्क ड्ेस वितरण किया गया। इसी क्रम विकास खण्ड के लोहिया ग्राम रौतापुर व कचियानी में समाजवादी पार्टी के विधायक सुनील कुमार भार्गव ने बच्चों को युनीफार्म वितरित किये।


राममनोहर लोहिया ग्राम रौतापुर तथा मजरा कचियानी में प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को कूल 149 बच्चों को दो-दो सेट डे्स वितरण कराये गये। रोतापुर प्राथमिक विद्यालय में 97 बच्चों व कचियानी उच्च प्राथमिक विद्यालय में 52 तथा प्राथमिक विद्यालय कचियानी में 174 बच्चों को युनीफार्मं वितरित किए गये। इस ड्ेस वितरण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक ने सपा सरकार की जन कल्याणीकारी योजनाओं का बखान करते हुए मध्यांन भोजन योजना व निशूल्क ड्ेस वितरण योजना के संचालन के लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालयों गुणवत्ता परक शिक्षा पर जोर देते हुए विद्यालय में अध्यापकों की कमी को शीध्र पुर्ण कराये जाने आश्वासन दिया।


इस अवसर पर उमाशंकर शुक्ला,अध्यापक राजेन्द्र प्रसाद कटियार ग्राम प्रधान रामदयाल भार्गव ने भी बच्चों को सम्बोधित किया। विद्यालय में प्रमुख रूप से प्रार्ची वर्मा,छोटेलाल यादव, पुनम देवी, ओम प्रकाश, सूर्यवली, रीता देवी, रामकुमार यादव, धनश्याम वर्मा, लाल बहादुर शास्त्री यादि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم