लखीमपुर-खीरी। जनपद की मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पकरिया में गांव
के एक व्यक्ति नें विद्युत लाइन के विवाद में अपने पडोसी की जमकर धुनाई कर दी। पुलिस
नें पीडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम पकरिया निवासी प्रेमजीत भार्गव पुत्र गेंदन
लाल भार्गव का आरोप है कि वह शाम को अपनें
घर के बाहर बैठा था उधर से गांव के कलक्टर पुत्र नन्दलाल लम्वा बांस लेकर गाली गलौज
करते हुये गांव के पूर्व मेन विजली लाइन के साथ छेडछाड करनें लगा और बांस से पूरी लाइन
हिला डाली जिससे पूरे गांव की विजली खराव हो गयी।
मौके पर बैठे प्रेमजीत भार्गव नें उक्त दवंग को मना किया तो उसनें गाली गलौज
करते हुये हाथा पाई कर उसके हाथ की अंगुली को मुंह से काट कर लहूलुहान कर दिया। शोर
शरावा सुन कर प्रेमजीत के बडे भाई अमित भार्गव नें उक्त दवंग के चंगुल से प्रेमजीत
को बचाया। पुलिस नें प्रेमजीत की तहरीर पर उक्त व्यक्ति के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर
लिया है।
إرسال تعليق