लखीमपुर-खीरी। 24 नवम्वर से प्रारम्भ होनें वाले पल्स पोलिओ अभियान को लेकर
जनपद की मोहम्मदी तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी सुल्तान अशरफ सिद्दीकी की अध्यक्षता
में एक बैठक आयोजित हुई।
बैठक में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डा वीएस चैहान नें बताया
कि पूरे मोहम्मदी ब्लाक को चार सेक्टरों में बांटा गया है।कुल 120 वूथ है तथा 89 टीमें
दूसरे दिन से घर घर जाकर दवा पिलानें का काम करेंगी। 6 ट्रांजिट व मोबाइल टीमों को
गठित किया गया है। इस कार्य में 170 आशा व 106 आंगनवाडी कार्रूकर्ता सहयोग करेंगें।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पसगवां के अधीक्षक डा आशुतोष नें बैठक में जानकारी दी
कि पसगवां ब्लाक में चार सेक्टर, 133 वूथ तथा 93 टीमें बनाई गयीं है। कुल 174 मलिा
व 30 पुरूष कर्मियों सहित 204 कर्मचारी सहयोग करेंगें। कुल 55519 बच्चों को पोलियो
की खुराक देनें का लक्ष्य रखा गया है।
उपजिलाधिकारी सुल्तान अशरफ सिद्दीकी नें मोहम्मदी, पसगवां व मितौली के खण्ड
शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस दिवस पर सभी विद्यालय खोले जायें तथा सीडीपीओ
वूथों पर दलिया का वितरण सुनिश्चित करवायें। बैठक का संचालन डा एसके शुक्ला नें किया।
Post a Comment