चाकू मारकर दुकानदार को किया घायल





लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम मोहम्मदपुर में तजियों के मेले मे कस्बे के मोहल्ला संरैयां के एक व्यक्ति की दुकान पर अपने रिश्तेदार के साथ सामान लेने आये ग्राहकों से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो जाने पर ग्राहक ने दुकान स्वामी को जान से मारने की नियत से चाकू मार कर घायल कर दिया। पुलिस ने तीन लोगों पर हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 जानकारी के अनुसार मोहल्ला संरैंयां के मुबारक पुत्र नूर मोहम्मद ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि 16 नवम्बर को ग्राम मोहम्मदपुर में ताजिए का मेला लगा था और उसके मामू का लड़का संरैंयां निवासी रागिव मंसूरी नें वहां खिलौने की दुकान लगा रखी थी। वही गांव के ही कमरूल ,शमशुल पुत्रगण नूरहसन व उसके रिश्तेदार शरीफ दुकान पर सामान लेने आये जिससे उपरोक्त रागिव का उक्त लोगों से किसी बात को लेकर वाद विवाद हो गया इतने में कमरूल ने जान से मारने की नियत से रागिव को चाकू मार दिया।

 उसके साथियों ने दुकान में रखा सामान तोड़ फोड़ दिया और जाते जाते जान से मारने की धमकी देकर भाग गये। पुलिस ने तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।

Post a Comment

أحدث أقدم