लखीमपुर-खीरी। जनपद के कस्ता-सीतापुर मार्ग पर आज सुबह तेज रफ्तार मे आ रहे
अज्ञात वाहन वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्तियों मे से दो की घटना स्थल
पर मौत हो गई जबकि घायल महिला व एक बच्चे को जिला अस्पताल मे ले जाया गया जहां चिकित्सकों
ने उनकी गम्भीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संसारपुर निवासी नसीम पुत्र मोहर्रम अपने बीवी व
दो बच्चों सहित सीतापुर एक रिश्तेदारी मे एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहे थे
तभी कस्ता सीतापुर मार्ग पर टेमरा गांव के पास एक अज्ञात वाहन की टक्कर से नसीम 40
वर्ष, व मोहम्मद सुफियान 09 वर्ष, की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
जबकि शबाना खातून 38 वर्ष और मोहम्मद फैजान 06 वर्ष को गम्भीर हालत मे 108
एम्बुलेंस से मितौली सीएचसी केन्द्र लाया गया, हालत स्थिर न होते देख चिकिसकों ने उन्हे
जिला चिकित्सालय रेफर किया जहां पर भी चिकित्सकों ने घायलों की गम्भीर हालत को देखते
हुए लखनऊ रेफर किया है।
إرسال تعليق