अस्पताल बनाने के लिए शिवपाल ने स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र





लखीमपुर-खीरी। जिला पंचायत सदस्य राजीव गुप्ता की मांग पर लोकनिर्माण मंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री को पत्र भेजकर तिकुनियां कस्बे में तीस बेड वाला अस्पताल बनवाने के लिये आवश्यक दिशा निर्देश देने की बात कही है।

 जिला पंचायत सदस्य राजीव गुप्ता ने लोक निर्माण मंत्री शिवपाल सिंह को पत्र भेजकर मांग की थी कि कस्बा तिकुनियां नेपाल बार्डर पर स्थित है। यहां से निघासन स्थित सीएचसी की दूरी करीब सत्ताईस किलोमीटर है। इस क्षेत्र में जसनगर, बेलापरसुआ, बनवीरपुर, रायपुर, सुथना बरसोला, बरसोला कलां, जसनगर, केंवटली आदि गांव आते है। इन गांवों से तहसील मुख्यालय तक आने के लिये कोई भी उचित साधन भी नहीं है। इसके अलावा इन गांवों की दूरी भी तहसील मुख्यालय से काफी दूर है। जिसके चलते इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य की अच्छी सेवाऐं नहीं मिल पाती है।

शिवपाल सिंह यादव ने राजीव गुप्ता की मांग पर विचार करते हुये यहां पर तीस बेड वाला अस्पताल बनवाने के लिए स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन को व्यक्तिगत पत्र लिखा।

Post a Comment

أحدث أقدم