लखीमपुर-खीरी। जनपद में आज दसवीं मोहर्रम को शिया समुदाय द्वारा गमगीन माहौल
में ताजियों का जुलूस निकाल कर ताजियों को कर्वला में दफन कर दिया गया। इसी क्रम मे
जनपद के मोहम्मदी नगर मे दसवीं मोहर्रम के जुलूस का प्रारम्भ नगर के मोहल्ला शुक्लापुर
स्थित शियों वाली मस्जिद से हुआ।
जुलूस में शिया समुदाय के लोगों द्वारा अपने घरों पर बनाये गये ताजिये साथ
लेकर समुदाय के लोग हाय हुसैन, हाय हुसैन की सदायें बुलंद कर रहे थे वहीं अंजुमन के
नौजवानों नें छुरी, तलवार व ब्लेडो से मातम कर लोगों को गम में डुवो दिया। जुलूस नगर
के नत्थू चैराहा, बाजार गंज, सब्जी मंडी, बरबर चैराहा होता हुआ ग्राम गुरेला स्थित
कर्वला के मैदान में पहुचा जहां समुदाय के लोगों नें ताजियों को गमगीन माहौल में दफन
कर दिया।
Post a Comment