लखीमपुर-खीरी। जनपद के भीरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बस्तौली गांव में घर में
खेल रहे एक बच्चे नें खेल खेल मे आग लगा दी जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो
गया।
घटना बस्तौली गांव की है, बस्तौली निवासी राजाराम का सात वर्षीय पुत्र छोटू
घर के बाहर खेल रहा था, बताते हैं कि खेलते खेलते छोटू नें घर के छप्पर में आग लगा
दी।
जब तक घर के अन्य लोग आग को बुझाने
का प्रयास करते आग ने विकराल रूप ले लिया गांव के अन्य लोगो की मदद से आग पर काबू पाते
घर का सारा सामान जलकर राख हो चुका था। ं
إرسال تعليق