लखीमपुर-खीरी। युवा अपनी ऊर्जा का उपयोग सकारात्मक कार्यो में करके अपने भविष्य
को सवारंने के साथ ही देश का विकास कर सकते हैं। यह बात मुख्य विकास अधिकारी सुरेंद्र
विक्रम सिंह ने कही, वह नेहरू युवा कंेद्र की जिला युवा सलाहाकार समिति की बैठक की
अध्यक्षता कर रहे थे।
नेहरू युवा कंेद्र के जिला युवा समन्वयक राजेंद्र राजन ने पिछली बैठक कार्यवाही
को पढ़कर सुनाया, जिसकी पुष्टि की गई। बैठक में सीडीओ ने एनवाईके की वार्षिक कार्य योजना
2013-2014 के छह लाख छह हजार पांच सौ रूपये के बजट का अनुमोदन भी किया। बैठक के दौरान
विभिन्न विभागों के समन्वय कार्यक्रमों, उत्कृष्ट युवा मण्डल पुरस्कार, मेंटर युवा
मण्डल चयन पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक का संचालन लेखाकार संजीव मिश्रा
ने किया।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण एवं प्रांतीय विकास दल अधिकारी प्रबोध कुमार,
जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री चैहान, भगवानदीन आर्यकन्या डिग्री महाविद्यालय की प्रवक्ता
डा. सुरचना त्रिवेदी, विधायक सुनील कुमार भार्गव, नेहरू युवा मण्डल अध्यक्ष विनय कुमार
वर्मा, मोहम्मद तैय्यब, सुरेंद्र यादव, राष्ट्रीय युवा कोर के मटरू कुमार, कमलेश कुमार,
सुधीर, राखी बाजपेयी, सुरभि, कविता आदि उपस्थित रहे।
Post a Comment