तेरह को भ्रमण पर आयेंगे केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद





लखीमपुर-खीरी। केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद एक दिवसीय भ्रमण पर जनपद के ब्लाक पसगवां में दिनांक 13 नवम्बर, 2013 दिन बुधवार को पधार रहे है।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए पी सी सी सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने बताया कि केंदीय मंत्री जितिन प्रसाद भ्रमण के दौरान पसगवां ब्लाक के गांव के लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं जानेगे तथा उचित समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करायेंगे और केंद्रीय योजनाओं द्वारा तथा सांसद निधि द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो का निरीक्षण कर उनकी गुणवत्ता की जांच भी करेंगे।

श्री अग्निहोत्री ने बताया कि केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद प्रातः 10.45 बजे ग्राम डुढौलिया, 11.10 पर मुकद्दरपुर, 11.50 कमतरा, 12.30 पिपरौला कुंवरपुर, 01.10 लौधियापुर, 01.50 सिकतारा, 02.30 चकपिहानी में सभाएं करेंगे।

Post a Comment

أحدث أقدم