हरदोई।
जनपद के
बेहटा गोकुल
थाना क्षेत्र
के अंतर्गत सकाहा
पुलिया के
पास शाहाबाद
से आ रहे
मां बेटे
को हरदोई से
जा रही रोडवेज
बस ने जोरदार
टक्कर मारकर
घायल कर
किया।
प्राप्त
जानकारी के
अनुसार जनपद
सीतापुर के
महोली थाना
क्षेत्र निवासी
किशन 22 वर्श
पुत्र रामेश्वर
व मां रामबेटी
50 वर्श पत्नी
रामेश्वर शाहाबाद
निवासी अपनी
बहन के
यहां से
हरदोई आ
रहे थे
जहां बेहटा
गोकुल क्षेत्र
मंे मोटर
साइकिल से
पहुंचते ही
सकाहा के
निकट हरदोई
से जा रही
रोडवेज बस
ने सामने से
जबरदस्त टक्कर
देते हुए
मां बेटे
को गम्भीर रूप
से घायल कर
दिया।
Post a Comment