लखीमपुर-खीरी। सेवा ही धर्म है का मकसद लेकर जिले में कार्य करने वाली प्रमुख
राष्ट्रीय संस्था रेड क्रेसेंट सोसायटी आॅफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरशद सिद्दीकी
के निर्देशानुसार जिले की सभी आठों विधानसभा क्षेत्र में निर्धन व निर्बल व असहाय महिलाओं
को दीपावली के अवसर पर साडि़यां व ब्लाउज आदि वस्त्र बांटे जा रहे है।
वस्त्र वितरण की जिम्मेदारी आठों विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्षों व पदाधिकारियों
को सौंपी गई है। इसकी निगरानी करने के लिये लखनऊ से सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी फैयाज
एवं फहीम भी आये हुये है। विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर के अध्यक्ष मो. नाजिम के द्वारा
ग्राम सैदापुर, हजरतापुर, मीलपुरवा, बाबापुरवा, बेचनपुरवा, पकड़पुरवा, पकरियापुरवा,
रगपुरवा, चैनपुरवा, सिसैयापुरवा, टापरपुरवा, मंगलीपुरवा, बेहड़ा, शंकरपुरवा, साड़ा,
तेहराना, बिरिहा समेत कई गांवो में निर्धन महिलाओं को साड़ी-ब्लाउज बांटे गये। वस्त्र
पाकर इन निर्धन महिलाओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। लखीमपुर विधानसभा क्षेत्र के ओयल
टाउन, मोहल्ला चमरौधा, बगिया, शिवाला एवं ग्राम सुन्सी, मरखापुर, सरैंया बरतेर, उधन्ना,
साड़ीनामा, लोनियनपुरवा, मड़राही, बरतेर, खागी ओयल, बरूहा, भगवतीपुर सहित अनेक गांवो
में रहने वाली निर्धन महिलाओं को साड़ी-ब्लाउज बांटे गये।
वस्त्र वितरण के दौरान सोसायटी के पदाधिकारी जनार्दन बाबू मिश्र, मयंकर सिंह,
आदर्श प्रताप सिंह, राहुल जायसवाल, जीतांशु सिंह, डा. रमेश चंद्र, मो. उमर, जितंेद्र
एवं लखनऊ से आये फैयाज व फहीम भाई मौजूद रहे। धौरहरा विधानसभा क्षेत्र में अध्यक्ष
शाहिद, तौफीक खां, इकबाल, मेराज व साजिद की टीम ने अनेक गांवो में निर्धन महिलाओं को
साड़ी-ब्लाउज वितरित किये। विधानसभा क्षेत्र पलिया में अध्यक्ष बालेश्वर राना बांकेगंज
ब्लाक अध्यक्ष सानुल्ला खां, प्रमोद बाथम और लखनऊ से आये लल्लन सिद्दीकी ने सम्पूर्णानगर,
बालपुर, देवीपुर, गजरौला, अतरनगर, पटीहन, कुकुरा, रोशननगर समेत कई गांवो में जाकर निर्धन
महिलाओं को साड़ी-ब्लाउज वितरित किये।
إرسال تعليق