लखीमपुर-खीरी। जनपद की मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भानपुर में
बच्चों के विवाद में गांव के ही चार लोगो ने एक दलित महिला की घर में घुसकर पिटाई कर
उसे चाकू मार कर घायल कर दिया। पुलिस नें चार लोगों पर दलित उत्पीडन व मारपीट का मुकदमा
दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम भानपुर की दुलारी पत्नी फकीरे
नें पुलिस को दी गयी तहरीर मे कहा है कि उसके बच्चों के साथ गांव के ही पवन आदि का
विवाद हो गया जिस पर बौखलाये पवन कुमार, रामखिलावन, पपपू व अनिल एक राय होकर महिला
के घर में घुस आये तथा जाति सूचक गालियां देते हुए उसकी पिटाई कर दी।
महिला के चीखने चिल्लाने पर गांव के लोगों नें उसे बचाया। जाते जाते पवन नें
उसकी कोख में चाकू मार दिया। पुलिस नें महिला की तहरीर पर उक्त चारों लोगों के विरूद्व
दलित उत्पीडन व मार पीट का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
إرسال تعليق