26/11 के शहीदों कोे दी गई भावभीनी श्रद्धान्जलि





लखीमपुर-खीरी। अब से पांच वर्ष पूर्व 26/11 को मुम्बई में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानो को याद करते हुए आज जनपद खीरी के बिजुआ ब्लाक के अंतर्गत पड़रिया कस्बे के युवाओं ने कैंडिल मार्च निकालकर शहीदो को श्रद्वांजलि अर्पित कीं।

 इस दौरान युवाओं ने भारत माता, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद के जयकारे भी लगाए। कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए युवाओ ने सबसे पहले राष्टगान गाया फिर मुम्बई हमले में शहीद हुए जवानो को याद करते हुए दो मिनट का मौन धारण किया। हाथों मे कैन्डिल लिए युवाओ के चेहरे पर 26/11 की मनहूस घटना को याद करते हुए गुस्से के भाव साफ झलक रहें थे।

 युवाओ नें कैंडिल लगाकर भारत माता की जय, हिन्दुस्तान जिन्दाबाद पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारें भी लगाए। इस मौके पर कस्बे के युवा व्यापारी दीपक पाण्डेय, यूसुफ अली, विजय सिंह, डाक्टर राकेश वर्मा, सुमन वर्मा, सोनू शुक्ला, अमन गुप्ता, सूरज सिंह, दिनेश गुप्ता, समेत कई लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post