लखीमपुर-खीरी। जनपद के विकासखण्ड पसगवां के ग्राम उचैलिया निवासी पर्यावरण
एवं जीव जन्तु पे्रमी डा दिनेश कुमार शर्मा को एनीमल वेलफेयर बोर्ड आॅफ इण्डिया
द्वारा 3 वर्ष के लिए एनीमल वेलफेयर आॅफीसर बनाया गया है।
विदित हो लखीमपुर जनपद से एनीमल वेलफेयर आॅफीसर बनाये जाने वाले वे
एकमात्र व्यक्ति हैं। विगत 25 वर्षों से भी अधिक समय से पर्यावरण एवं जीव जन्तु
प्रेमी, समाजसेवी भूषण सेवा संस्थान के निदेषक डा दिनेश कुमार शर्मा को एनीमल
वेलफेयर बोर्ड द्वारा लखीमपुर जनपद का एकमात्र एनीमल वेलफेयर आॅफीसर नियुक्त किया
गया है। डाॅ शर्मा को दिये गये परिचय पत्र में उनके अधिकारों के सम्बन्ध में लिखा
गया है कि ‘‘वन्य जीव एवं पशुओं के परिवहन के अंतर्गत पशुओं पर क्रूरता से संबंधित
अपराधों के विरूद्ध इस कार्ड के धारक को जाँच करने, पकड़ने कानूनी कार्यवाही करने
का अधिकार होगा।
सभी पुलिस व वन्य जीव संरक्षण के अधिकारियों से निवेदन है कि इस कार्ड के
धारक को पशु क्रूरता नियम व अधिनियम 1960, वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, नगर पुलिस
अधिनियम व सभी अधिनियमों, जिसमें राज्य एवं केन्द्रीय पशु बलि व क्रूरता के तहत
अपराधियों के विरूद्ध मुकदमा व सबूत दायर करने में पूर्ण सहयोग दें।’’
إرسال تعليق