लखीमपुर-खीरी। जिलाधिकारी गौरव दयाल ने बताया कि समस्त बीपीएल, अन्त्योदय अन्न
योजना एवं एपीएल कार्ड धारकों के राशनकार्डाेें से सम्बन्धित सूचनाओ का अपडेशन शासन
के निर्देशानुसार कराया जा रहा है।
जिसके लिए जनपद लखीमपुर खीरी मे वर्ष 2009 से 2011 तक जिन लाभार्थियों के राशनकार्डाें
से सम्बन्धित सूचनाये खाद्य तथा रसद विभाग के स्टेट पोर्टल पर अपलोड की गई थी। उनमे
और अतिरिक्त सूचनाये यथा मोबाइल नम्बर, मतदाता पहचान पत्र संख्या, मुखिया सहित सभी
मतदान की अर्हता प्राप्त सदस्यो के मतदाता पहचान पत्र की छायाप्रति, जाति की श्रेणी,
बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति जिसमे खाता संख्या तथा आईएफएससी कोड अंकित
हो उल्लिखित किया जाना है।
उन्होने सभी कार्डधारकों से अपील की है कि वह उक्त सूचनाओ के साथ उचित दर विक्रेता
से सम्पर्क कर अपनी सूचना अद्यतन कराये तथा पासपोर्ट साइज की फोटो और सभी सूचनाओ की
छायाप्रति उपलब्ध कराये। यह कार्यक्रम पूर्णतया भारत सरकार के निर्देशों के अंतर्गत
कराया जा रहा है।
إرسال تعليق