रामलीला मे राम रावण युद्ध का मंचन सम्पन्न





लखीमपुर-खीरी। जनपद की तहसील व नगर मोहम्मदी में रामलीला मैदान में रंगमंच पर चल रही रामलीला में आज राम रावण युद्ध व रावण वध का मंचन किया गया। राम रावण की सेनाओं के बीच भयंकर युद्ध हुआ।

राम द्वारा बार बार सर व भुजाओं को काटनें के बाद भी रावण की मृत्यु न होनें पर विभीषण नें राम को बताया कि रावण की नाभि में अमृत कुण्ड है तब राम नें रावण की नाभि में बाण मारकर अमृत कुण्ड सुखा दिया तथा सर व भुजायें काट कर रावण को परलोक भेज दिया। रावण वध की लीला के बाद रावण, कुम्भकरण व मेघनाद के पुतलों का दहन किया गया। इस दौरान रंग विरंगी आतिशवाजी का भी प्रदर्शन किया गया।

इस अवसर पर मेंला मैदान में पालिका अध्यक्षा दुर्गा मेहरोत्रा, पूर्व पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा, सभासद शिशिर गुप्ता, गौरव दीक्षित, अमित राठौर, सर्वेश त्रिवेदी, राम सिंह, सीओ अवनीश्वरचन्द्र श्रीवास्तव, पालिका लिपिक लाल बहादुर गुप्ता, दीनानाथ पाण्डेय, आनन्द कुमार सहित नगर के तमाम गणमान्य लोग व हजारों ग्रामीण व नगरवासी मौजूद रहे। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से कोतवाल डीपी सिंह के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم