बीस को आयोजित होगी मेगा लोक अदालत

लखीमपुर-खीरी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं सिविल जज ने बताया कि आगामी बीस अक्टूबर को मेगा लोक अदालत व पांच अक्टूबर को शनिवारीय लोक अदालत तथा जनपद की तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा बीस अक्टूबर को लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उन्होने बताया कि जिला जज एवं प्राधिकरण अध्यक्ष छोटे लाल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण लखीमपुर खीरी द्वारा वैवाहिक पारिवारिक मोटर दुर्घटना प्रतिकर 138 एनआई एक्ट उत्तराधिकार बिजली चोरी आदि वादों के निस्तारण हेतु आगामी बीस अक्टूबर को दीवानी न्यायालय परिसर लखीमपुर में मेगा लोक अदालत का आयोजन प्रातः ग्यारह बजे से किया जायेगा। इस अवसर पर उपरोक्त वादों के साथ साथ ऐसे अन्य प्रकार के वाद जिनका निस्तारण सुलह समझौते संस्वीकृति के आधार पर सम्भव है का भी निस्तारण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त पांच अक्टूबर को सिविल जज के न्यायालय मेें लम्बित छोटे छोटे ऐसे वाद जिनका निस्तारण सुलह समझौते संस्वीकृति के आधार पर सम्भव है का निस्तारण भोजनावकाश के बाद शनिवारीय लोक अदालत में किया जायेगा। उन्होने जनपद की सभी विधिक सेवा समितियों को निर्देशित किया है कि तहसील विधिक सेवा समितियों द्वारा अपने अपने तहसील परिसर में बीस अक्टूबर को प्रातः ग्यारह बजे से लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। उन्होने वादकारियों आम जनता से अपील की है कि वह अपने अपने वादों को इन अदालतों में सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण कराकर लाभ उठायें।

Post a Comment

Previous Post Next Post