लखीमपुर-खीरी। अभी
मुजफ्फरनगर काण्ड को हुए एक
माह भी
नहीं हुआ
है, जनपद
खीरी में
उसी से
मिलता जुलता
एक अन्य
वाकया हो
गया जिसके
चलते प्रशासन
के हाथ
पांव फूल
गये और
क्षेत्र में
किसी अनहोनी
की आशंका
के चलते
भारी संख्या
में पुलिस
व पीएसी
बल तैनात
कर दिया
गया है।
क्षेत्र में
स्थिति तनावपूर्ण
बनी हुयी
है, जिसको
लेकर प्रशासन
मुस्तैद है।
ज्ञात हो
कि जनपद
के थाना
निघासन क्षेत्र
के ग्राम
पसियन पुरवा
की अगवा
हुई महिला
का शव
पाचवे दिन
बरामद हुआ
है। शव
बरामद होने
से क्षेत्र
में सनसनी
फैल गयी,
पुलिस ने
शव को
कब्जे मे
लेकर पोस्टमार्टम
हेतु जिला
मुख्यालय भेजा
है। घटना
की सूचना
पाकर अपर
पुलिस अधीक्षक,
अपर जिला
अधिकारी व
पुलिस क्षेत्राधिकारी
सहित कई
थानो की
पुलिस ने
क्षेत्र में
डेरा डाल
दिया है।
शव बरामद
होने पर
हत्या की
आशंका जताई
जा रही
है। बताते
चलें कि
थाना निघासन
क्षेत्र के
ग्राम पसियन
पुरवा मजरा
ढखेरवा नानकार
निवासी राम
समुझ की
(२०)वर्षीय
विवाहिता पुत्री
लक्ष्मी देवी
पांच दिन
पूर्व अपनी
छोटी बहन
रीता के
साथ शौच
को गयी
थी। वही
गांव के
युवक सैफयुददीन
सहित दो
साथियों ने
अगवा कर
उसके साथ
दुष्कर्म किया
छोटी बहन
रीता ने
यह वाक्या
देखा और
इस बात
की सूचना
अपने पिता
को दी।
मृतका के
पिता गांव
के तमाम
साथियो के
साथ लेकर
घटना स्थल
पर पहंुचे
और आरोपी
युवक को
पकड लिया
और उसकी
पिटाई कर
पुलिस के
हवाले कर
दिया। घटना
के बाद
पुलिस के
हाथ पाव
फूल गये
और मौके
पर कई
थानो का
पुलिस बल
तैनात कर
दिया गया।
दूसरे समुदाय
का मामला
होने के
कारण यहां
सामप्रदायिक तनाव जैसी स्थिति पैदा
हो गई
तो मौके
पर पीएसी
भी तैनात
कर दी
गयी और
पुलिस द्वारा
अगवा महिला
की तलाश
प्रारम्भ की
गई। उधर
पुलिस ने
आरोपी युवक
सैफयूददीन को पकड़कर दुष्कर्म सहित
अगवा करने
की धारा
मे जेल
भेज दिया
परन्तु माहौल
गर्म होने
के कारण
आला अफसरो
ने यहां
डेरा डाले
रखा।
आज
इस घटना
के पांच
दिन बीत
जाने के
बाद गांव
के पूरब
स्थित बूरूआ
घाट पर
बनी पुलिया
के नीचे
ग्रामीणो ने
अर्धनग्न अवस्था
मे लक्ष्मी
देवी का
शव देखा
और उसकी
सूचना पुलिस
को दी।
अगवा लक्ष्मी
का शव
बरामद होने
से क्षेत्र
में सन
सनी फैल
गयी। घटना
की सूचना
पाते ही
पुलिस के
हाथ पाव
फूल गये।
यह मामला
कहीं मुजफ्फरनगर
जैसा न
हो जाये
इस आशंका
के चलते
आनन फानन
में घटना
स्थल पर
और कई
थानो की
पुलिस तैनात
कर दी
गयी, उधर
अपर पुलिस
अधीक्षक अपर
जिला अधिकारी,
एसडीएम निघासन
पुलिस क्षेत्राधिकारी
भी मौके
पर पहुच
गये। ग्रामीणों
के अनुसार
बरामद शव
से यह
अन्दाजा लगाया
जा रहा
है कि
महिला की
हत्या कर
शव को
छिपाया गया
है, अर्धनग्न
अवस्था मे
बरामद हुए
शव के
सिर पर
बाल नही
थें तथा
उसका एक
हाथ भी
गायब था
और पीठ
मे काला
धब्बा पड़ा
हुआ था।
शव बरामद
होते ही
उस स्थान
पर भारी
मात्रा में
भीड एकत्र
हो गयी।
इस सम्बन्ध
में जानकारी
करने पर
निघासन थाना
क्षेत्र की
पढुआ पुलिस
चैकी इन्चार्ज
दुर्गेश मिश्रा
ने बताया
कि शव
को कब्जे
मे लेकर
पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय
भेजा गया
है, पोस्टमार्टम
रिपोर्ट आने
पर मुकदमा
तरमीम किया
जायेगा जबकि
निघासन में
काफी समय
से तैनात
थानाध्यक्ष शिवगोपाल ने बताया कि
महिला ने
नाले मे
कूद कर
आत्म हत्या
कर ली
है फिर
भी पोस्टमार्टम
रिपोर्ट आने
के बाद
कार्यवाही की जायेगी।
إرسال تعليق