फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर कुर्सी हथियाने की जांच शुरु





लखीमपुर-खीरी। जनपद के ब्लाक निघासन क्षेत्र मे फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाकर ब्लाक प्रमुख की कुर्सी हथियाने की शिकायत के आरोप पर नायब तहसीलदार ने ब्लाक प्रमुख पति के बयान संग करीब एक दर्जन ग्रामीणों के बयान दर्ज किये।

निघासन ब्लाक की प्रमुख कुर्सी मिलने के बाद ब्लाक प्रमुख राजकुमारी देवी की मुशिकलें समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है। बरसोला कलां के पूर्व प्रधान राजाराम मौर्य ने डीएम से ब्लाक प्रमुख के जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने की शिकायत की थी। डीएम के आदेश पर नायब तहसीलदार रामनरायन वर्मा लुधौरी पहुंचे वहां पर राजकुमारी देवी के पति गेंदू लाल से बात की।

 गेंदू लाल ने बताया कि राजकुमारी देवी नेपाल के सीसा पानी के गांव बुगलबहा की निवासी पुलराम की पुत्री है। करीब पच्चीस साल पहले वह लोग मय परिवार समेत भारत आये और यहां पर मजदूरी करके अपना पेट पालते थे। उसके बाद राजकुमारी देवी का ब्याह गेंदू लाल के साथ हो गया। नायब तहसीलदार ने गेंदू लाल के बयान दर्ज करने के बाद वह राजकुमारी के घर जाकर बयान लेने के लिये रवाना हुये।

Post a Comment

Previous Post Next Post