लखीमपुर-खीरी। पटना के गांधी मैदान में नरेन्द्र मोदी की हुंकार रैली में हुए
बम धमाकों की भाजपाइयों नें कडे शब्दों में निन्दा की है तथा धमाकों में मारे गये भाजपा
कार्यकर्ताओं के प्रति संवेदना प्रकट करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि दी है।
पटना के गांधी मैदान में 27 अक्तूवर
को नरेन्द्र मोदी की हुकार रैली में हुये वम धमाकों मे 6 लोगों की मौत हो गयी थी व
75 संे ज्यादा लोग घायल हुये थे। आज जनपद के मोहम्मदी विधान सभा क्षेत्र मे भाजपाइयों
नें नगर अध्यक्ष ज्योतिर्मय वरतरिया की अध्यक्षता में एकबैठक का आयोजन कर धमाकों में
मारे गये लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुये उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा
घायलों के जल्दी स्वस्थ होनें की ईश्वर से कामना की।
इस अवसर पर नगर महामंत्री रवि शुक्ला,
कोविद वर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा, आशीष त्रिवेदी, शिवम गुप्ता, नीरज
रस्तोगी, शोभित मेहरोत्रा, रमाकान्त द्विवेदी, रजनीश बाजपेई सहित अनेकों भाजपाई मौजूद
रहे।
Post a Comment