खीरी कला महोत्सव का पहला आडीशन सम्पन्न





लखीमपुर-खीरी। जिले में सास्कृतिक एवं ललित कलाओं के प्रोत्साहन हेतु आई एस सी एवं जे एम एस सेवा समिति द्वारा आगामी 31 दिसम्बर को विलोबी हाल के मैदान में आयोजित किए जा रहे खीरी कला महोत्सव के ग्रांड फिनाले के पूर्व आज लखीमपुर में हुए पहले आॅडीसन का उद्घाटन जिले की प्रमुख समाज सेवी कांग्रेेस नेत्री वैशाली अली ने फीता काटकर किया।  

इस आॅडीसन में शहर के विभिन्न कालेजों से आये लगभग 400 सोै लोगो को सम्बोधित करते हुए वैशाली अली ने कहा कि आज के दौर में समाजिक सांस्कृतिक और शैक्षिक परिवेश में बच्चों के ऊपर दबाव बहुत ज्यादा है। लेकिन हर बच्चे में कहीं कहीं कुछ छुपी प्रतिभा जरूर होती है। ऐसे कला महोत्सव में युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का प्रयाप्त अवसर प्राप्त होता है  इसलिए ऐसे कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करना एवं सहयोग देना चाहिए। आॅडीसन में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए वैशाली अली ने कहा कि ऐसे आॅडीसन आयोजकों द्वारा गोला गोकर्णनाथ पलिया निघासन एवं मोहम्मदी कस्बों में भी जल्द ही आयोजित किए जाएंगे।  युवा प्रतिभाआंे को इन आॅडीसन में खुलकर भागीदारी कर अपना हुनर निखारना चाहिए। उन्हांेने कहा कि ऐसे सभी आयोजन कांे जो सांस्कुतिक शैक्षिक सामालिक क्षेत्र में युवाओं की प्रतिभा को प्रोत्साहित करते है उनका पूरा सहयोग समर्थन प्राप्त होता रहेगा।  

आज के आॅडीसन में निर्णायक के रूप में गायन में प्रवीण मिश्रा आकाशवाणी लखनऊ अभिनय में रमापति भातखण्ड़े नाट्य आकाडमी लखनऊ पेटिंग में श्रीमती प्रियंका (आर्ट टीचर आर्य कन्या डिग्री कालेज तथा माॅडलिंग में शशांक शर्मा आदि आॅडीसन में मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post