लखीमपुर-खीरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देषानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी,
जिलाधिकारी गौरव दयाल के नेतृत्व में जिले भर में निर्वाचक नामावलियों के पुर्नरीक्षण
का कार्य इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है।
इसी के तहत आज गांधी विद्यालय इण्टर कालेज लखीमपुर के मतदेय स्थल पर बूथ लेबिल
आॅफीसर की टीम ने पुनरीक्षण का कार्य किया। शहर के अन्य सभी बूथों पर भी निर्वाचक नामावलियों
के पुर्नरीक्षण का कार्य सम्पन्न हुआ। गांधी विद्यालय इण्टर कालेज स्थित बूथ पर आफीर्सस
कालोनी की बीएलओ मधु जौहरी, सिकटिहा मोहल्ले की आषारानी, बहादुरनगर की राधा देवी, भाग
संख्या 259 के बीएलओ रामप्रकाष मौजूद रहे।
यहां पर कई नागरिकों ने मतदाता सूची में नाम षामिल कराने के लिये प्रारूप संख्या
6 एवं संषोधन के लिये प्रारूप संख्या 8 भरकर जमा किये। बूथ पर आने का सिलसिला लोगों
ने जारी रखा।
Post a Comment