जनसहयोग से वैशाली करेंगी विलोबी हाल की सफाई




लखीमपुर-खीरी। गांधी जयंती के मौके पर नगर के नसीरुददीन मौजी हाल के मैदान मे नागरिक जन सहयोग से सफाई की जायेगी।

यह जानकारी देते हुए के0वी0 सेवा संस्थान की सचिव वैशाली अली ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वाधीनता संग्राम मे पूरे देश को एकता बाध्य ही नहीं किया, हमें सामाजिक जीवन मे शुचिता, सहभागिता, स्वच्छता, श्रमशीलता जैसे उदात्त मानवीस मूल्यों के लिए भी प्रेरित किया है। महात्मा गांधी की जयंती के पर्व पर सुबह ग्यारह बजे नगर के प्रमुख स्थल नसीरुददीन मौजी हाल (विलोबी हाल) के मैदान की सफाई जन सहयोग से करने का फैसला किया गया है, जो कि युग पुरुष गांधी के प्रति एक सच्ची श्रद्धान्जलि होगी।

वैशाली अली ने नागरिकोें से अपील की है कि सभी लोग आज के इस सफाई कार्यक्रम मे सक्रिय रुप से साझेदारी करे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post