लखीमपुर-खीरी।
जनपद मे आज गाॅधी जयन्ती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती पूरे हर्षोउल्लास पूर्वक मनायी गयी। प्रातः 7 बजे स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी। इसके पश्चात सभी कार्यालयों व संस्थाओं में प्रातः 8 बजे ध्वज फहराया गया। कलेक्टेट परिसर मे जिलाधिकारी गौरव दयाल द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। इसके बाद कलेक्टेªट सभाकक्ष मे समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शशांक यादव व विधायक रामसरन ने महात्मा गाॅंधी एवं लालबहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस अवसर
पर
जिलाधिकारी द्वारा जनपद के तीन स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया गया। जिनमे तहसील मोहम्मदी के छोटेलाल, चानन सिंह, व तहसील गोला के मेरूलाल को अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन मेे जिलाधिकारी ने कहा कि आज के दिन प्रत्येक वर्ष हम सभी गाॅंधी जयन्ती के अवसर पर कलेक्टेªट परिवार सहित एकत्र होते है। आज आवश्यकता गाॅंधी जी के सिद्धान्तों को अपनाने कीे है, गाॅंधी जी ने अपनी पढ़ाई गुजरात से शुरू की बाद में अफ्रीका चले गये, गाॅंधी जी का मानना था कि अंग्रेज सशक्त थे। इसलिए उनसे लड़ा नहीं जा सकता इसलिए उन्होंने सत्य व अहिंसा की लड़ाई लड़ी। जिलाधिकारी ने कर्मचारियों से आवाहन किया कि वे गांॅधी जी के बताये रास्ते पर चलें उन्होंने कहा कि मैं आशा करता हूॅं कि कलेक्टेªट परिवार गाॅंधी जी के आर्दशों को समझें एवं आत्मसात करते हुए अपने दायित्वो का निर्वहन करें।
इसके
पश्चात जिलाधिकारी गौरव दयाल व अन्य के द्वारा गाॅंधी बालोद्यान विद्यालय मे गाॅंधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहां जिलाधिकारी ने अपने संबोधन मे कहा कि इस विद्यालय के अध्यक्ष जिलाधिकारी एवं प्रबन्धक उपजिलाधिकारी सदर हैं। यह बात मुझे बतायी गयी तो मूुझे आश्चर्य हुआ। यहां के बच्चों ने जो सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये वे उच्च कोटि के रहे। इस अवसर पर सेवानिवृत्ति शिक्षिका श्रीमती मौर्या को जिलाधिकारी, मुख्य अतिथि व विधायक द्वारा अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। विद्यालय की दो शिक्षिकाओं क्रमशः श्रीमती शशी शुक्ला व रेनू सक्सेना एवं कर्मचारी उमेश कुमार, तथा प्रथम व द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण बच्चों को भी जिलाधिकारी द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
इस अवसर
पर
विधायक रामसरन ने अध्यक्ष जिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष समाजवादी शंशांक यादव, प्रधानाचार्य, शिक्षिकाओं को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया और कहा कि मुझे पहली बार यहां आने का अवसर मिला। गाॅंधी जी ने सही मार्ग चुना और कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। बच्चों से कहा कि वह अपने जिले व देश को आगे बढ़ाने का कार्य करें। अन्त मे विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती ममता अग्रवाल ने जिलाधिकारी की मौजूदगी मे विद्यालय मे मौजूद अधिकारियों व नेताओ का स्वागत व हार्दिक अभिन्नदन करते हुए सबका धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके
पर
जिला मुख्यालय मे नगर पालिका परिषद द्वारा मलिन बस्तियो मे सफाई अभियान भी चलाया गया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा महिला एवं पुरूष अस्पताल मे फल वितरण का कार्यक्रम भी किया गया। कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी विद्या शंकर सिह, उपजिलाधिकारी सदर राजेन्द्र प्रसाद, श्रीनगर क्षेत्र के विधायक रामसरन, सपा जिलाध्यक्ष शशांक यादव सहित जनपद के अन्य अधिकारी व नेतागण उपस्थित रहे।
إرسال تعليق