लखीमपुर-खीरी।
भ्रष्टाचार विरोधी
संघर्ष समिति
के पदाधिकारियों ने
आसाराम बापू
के पुत्र नारायण
साई को
गिरफ्तार किये
जाने तथा
सम्पूर्ण मामले
की उच्च स्तरीय
जांच कराये
जाने के
सम्बन्ध में
गृहमंत्री भारत
सरकार को
सम्बोधित एक
ज्ञापन जिलाधिकारी
को सौंपा है।
डीएम को
सौंपे गये
ज्ञापन में
भ्रष्टाचार विरोधी
संघर्ष समिति
ने मांग की
है कि आसाराम
बापू के
पुत्र नारायण
साई पर
लगे यौन
शोषण के
आरोपों के
कारण उन्हंे
शीघ्र गिरफ्तार
कर जेल भेजा
जाये साथ
ही इन लोगों
की सम्पत्ति की
भी जांच करायी
जाय तथा
जिन्होने इन
लोगों पर
ऐसे संगीन
मामले दर्ज
कराये हैं
उनको सुरक्षा
व्यवस्था भी
प्रदान करायी
जाये।
सौंपे
गये ज्ञापन
पर समिति के
प्रदेश महासचिव
धर्मेन्द्र सूर्यवंशी
सहित राजेन्द्र
कुमार अग्निहोत्री
राजेश सिंह
महेन्द्र प्रताप
सिंह मनोज
राही व
संजीव बाजपेई
अशोक मिश्र
व कमल पाण्डेय
आदि के
हस्ताक्षर है।
Post a Comment