यूपीए सरकार में लोकतंत्र पूरी तरह ध्वस्त: रवि वर्मा

लखीमपुर-खीरी। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक लोहिया भवन के सभागार में आयोजित हुयी जिसमेे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं पूर्व संासद रवि प्रकाश वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसानो के लम्बे संघर्ष के बाद किसानो की समाजवादी सरकार बनी है। अब उत्तर प्रदेश के किसानो को दिल्ली की सत्ता हासिल करने के लिए 2014 में किसानो की समाजवादी सरकार बनाना है। केन्द्र की यूपीए सरकार में लोकतंत्र पूरी तरह ध्वस्त हो गया है। किसानो की जमीनें सरमाएदारों को बेंची जा रही है। केन्द्र सरकार किसानो को गुलामी की ओर ले जा रही है। श्री वर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव की सरकार मेे किसानो के हितों का काम हुआ है। 2012 के विधान सभा चुनाव के एजेंडे के लगभग सभी कार्य पूरे हो चुके है। विपक्षी पार्टी सरकार की साख को गिराने में साम्प्रदायिकता फैलाकर प्रदेश को नुकसान पहंुचाकर देश की अखण्डता को धूमिल कर रही है। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष शशांक यादव ने कहा कि मतदाता सूची का पुनरीक्षण कार्य एक अक्टूबर से तीस अक्टूबर तक होना है इसलिए सभी विधानसभा अध्यक्ष अपनी बैठक करके अपने विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ साथियों व फं्रटल संगठनो के पदाधिकारियों से विचार विमर्श कर बीएलए के साथ सूची मेे नाम बढवाने नाम संशोधित करने व फर्जी नाम कटवाने का कार्य कर रही है। उन्होने कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को यह हिदायत भी दी कि अगली बैठक से जो पदाधिकारी समय से बैठक मे नहीं आयेगा उसे बैठक से बाहर रखा जायेगा। बैठक की अध्यक्षता शशांक यादव ने की तथा संचालन जिला महासचिव मो कयूम खां ने किया। बैठक में सदर विधायक उत्कर्ष वर्मा विधायक रामसरन पूर्व विधायक केजी पटेल राज्य महिला आयोग सदस्य डा बेनजीर उमर जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पपिल मनार महिला सभा अध्यक्ष दिव्या सिंह सयुस के प्रदेश महासचिव अनुराग पटेल निसार महलूद व चन्दन लाल बाल्मीकि समेत अन्य पदाधिकारी व तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post