मण्डलायुक्त ने समीक्षा बैठक कर अधीनस्थो को दिये निर्देश





लखीमपुर-खीरी। मण्डलायुक्त लखनऊ मण्डल लखनऊ संजीव सरन ने जिला भ्रमण के दौरान जिले के अधिकारियों के साथ कलेक्टे ट सभाकक्ष मे विकास कार्यों एवं निर्माण के कार्यों की समीक्षा की। उक्त अवसर पर मण्डलायुक्त ने कहा कि इतने निर्माण कार्य हो रहे हैं वो नवम्बर तक सम्बन्धित विभाग निर्माण एजेन्सी पूर्ण करें। उन्होने कहा कि वर्षा खत्म हो चुकी है अब निर्माण कार्य करने वाले विभागों के पास कोई बहाना नहीं है। इसलिए कार्य मे तेजी लायें। समीक्षा के दौरान उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जो कार्य नेपाल बार्डर पर कराया जा रहा है। उसे सर्वे कर शीघ्र पूर्ण करायें।

बिजली विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि बिजली अपूर्ति मे कुछ सुधार हुआ है। किन्तु ट्रान्सफार्मर मे कुछ तेल चोरी की घटनायें बढ़ी है। इस पर पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिए कि विभाग द्वारा दिए गये पत्र के आधार पर एफ0आई0आर0 दर्ज कर कार्यवाही करे। उन्होने लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि पलिया हवाई पटटी का पहॅुच मार्ग बनाने की कार्यवाही करें। लोक निर्माण विभाग के खण्ड 4 द्वारा सड़क बनाने हेतु वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी आज ही बैठकर अपनी रिपोर्ट दें। उक्त बैठक मे मण्डलायुक्त संजीव सरन द्वारा डा राममनोहर लोहिया योजना के अन्तर्गत चयनित ग्रामों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी सम्बन्धित विभागों की धनराशि प्राप्ति हुयी है वे अपनी-अपनी योजनाओं से गाॅंवों का संतृप्तिकरण करें। पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए उन्होने पाया कि लगभग जिले मे 3000 हैण्डपम्प रिबोर योग्य है। जिनमे से 180 का रिबोर इस वर्ष रिबोर कराया गया है।

 नहर विभाग की समीक्षा करते हुए अम्ल मे पाया कि नहर विभाग द्वारा 144 लाख की लागत से जिले की 104 किमी नहरों की शिल्ट सफाई का कार्य किया जा रहा है।  आयुक्त ने नहर विभाग को निर्देश दिए कि जिन-जिन रजबहों माइनर की सफाई की जा रही है। उनकी सूची समस्त उपजिलाधिकारियों एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को दे दी जाॅंय। उनके द्वारा की जा रही शिल्ट सफाई की जाॅंच की जायेगी।

बैठक मे आयुक्त ने स्कूली बच्चों की डेस वितरण, छात्रवृत्ति हेतु सूची फीडिंग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्य, पेंशन, प्राप्त कर रहे लाभार्थियों, विभिन्न विकास कार्यों की गहन समीक्षा करते हुए बावश्यक निर्देश दिये।

Post a Comment

Previous Post Next Post