ईद की मुबारकबाद देने पहुचे जितिन प्रसाद





लखीमपुर-खीरी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को ईद-उल-जुहा के मौके पर मितौली, औरंगाबाद, पसगवां में बड़ी संख्या में ईद की मुबारकबाद देते हुए ईद मिलने पहुंचे।

इस अवसर पर लोगों को सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि ईद का त्यौहार लोगों को गले मिलकर आपसी भाई-चारे को बढ़ावा देता है हमारे देश की गंगा-जमुनी तहजीब ऐसे त्यौहारों से और मजबूत होती है आज के दिन हम सब को मिलकर यह प्रतिज्ञा करनी चाहिए कि हम देश में कभी भी सांप्रादायिक और अलगाववादी ताकतों को आगे नही आने देगें।

केन्द्रीय मंत्री के साथ भ्रमण में रामसागर मिश्रा, सचेन्द्र दीक्षित, सुजीता कुमारी, रवीन्द्र राठौर, सतपाल पटेल, ओम प्रकाश फौजी, मीना मिश्रा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم