लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना तिकोनिया क्षेत्र मे सीमा सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक
ने एक व्यक्ति के कब्जे से एक किलो तीन सौ ग्राम चरस बरामद करने मे सफलता प्राप्त की
है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना तिकोनियां क्षेत्र मे एसएसबी कैम्प की तृतीय
बटालियन की एफ कम्पनी के उपनिरीक्षक मनोहर
लाल ने पिलर नं0 109 के पास ड्युटी के दौरान एक व्यक्ति को भारत व नेपाल सीमा के पास सदिंग्ध अवस्था में देखा। इस
पर जब उनके द्वारा उस व्यक्ति को रूकने का सकेंत दिया गया तो वह व्यक्ति भागने का प्रयास
करने लगा लेकिन उन्होने तुरन्त कार्यवाही कर उस व्यक्ति को पकड़ लिया तथा उसकी जामा
तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक किलो 300 ग्राम चरस बरामद हुई।
Post a Comment