पुलिस की लचर कार्य शैली के चलते आटोलिफ्टरो की पौ बारह





लखीमपुर-खीरी। जनपद मे पुलिस विभाग की लचर कार्य शैली के चलते आटोलिफ्टरों व चैन स्नैचरों की पौ बारह हो गई है। आये दिन आटोलिफ्टर व चैन स्नैचर किसी न किसी घटना को अंजाम देने मे जुटे हुए है और जनपदीय पुलिस झूठी रात्रि गश्त करके फर्जी गुडवर्क हासिल करने मे लगी है। जनपद के अलग अलग थाना क्षेत्रो मे आटोलिफ्टरो ने चार मोटरसाइकिलो पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगियोे ने बाइक चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक  थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अन्तर्गत तीन अलग-अलग जगहों से अज्ञात चोरों ने मोटर साइकिल चोरी कर ली जिसमें से एक विनोद कुमार पुत्र श्रीराम निवासी ग्राम निजामपुर रामदास की मोटर साइकिल सं-यू पी 31 एक्स 1186 हीरो हाण्डा पैसन प्रो रामपुर सब्जी की दुकान के पास से, दूसरी ज्ञानेन्द्र कुमार मिश्र पुत्र मदन मोहन मिश्र निवासी मोहल्ला अर्जुनपुरवा की मोटर साइकिल सं –यू पी 31 बी 8275 को एन आई सी कार्यालय कलेक्ट्रेट परिसर से व तीसरी नूर हसन पुत्र सिराजुद्दीन की मोटर साइकिल सं –यू पी 31 एन 7868 को सदर बाजार से चोरी कर लिया। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों की तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अन्तर्गत ही अज्ञात लुटेरो ने भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक की सोने की चेन खीेंच ली और मौके से फरार हो गये। भुक्तभोगी ने मामले की सूचना पुलिस को दे दी है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक के प्रबन्धक अशोक गर्ग नें पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि शहपुरा कोठी के पास से कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने उसके गले से सोने की चेन छीनकर भाग निकले। बैंक प्रबंधक की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।

इसी प्रकार थाना निघासन क्षेत्र के अंतर्गत लेखराम पुत्र राधेश्याम मौर्य निवासी ग्राम जगसर थाना व जनपद खीरी ने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि अज्ञात चोरों ने उसकी मोटर साइकिल हीरो हाण्डा पैसन प्रो नं –यू पी 31 एक्स 8395 को ढखेरवा चैराहे से चोरी कर ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया है।


Post a Comment

أحدث أقدم