मधुमक्खियों के हमले से अधेड़ की मौत





लखीमपुर-खीरी। जनपद के ईसानगर क्षेत्र के अंतर्गत खमरिया के अधेड़ व्यक्ति पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।  

मिली जानकारी के अनुसार खमरिया निवासी बैजू कश्यप उम्र 65 वर्ष बीते दिवस अपने मूल निवास ग्राम अमिटिया जनपद सीतापुर जा रहे थे। जहां रास्ते में मधुमक्खियों का एक बड़ा छत्ता लगा था। अचानक किसी ने उस छत्ते में पत्थर फेंककर मार दिया जिससे वह छत्ता टूटकर बैजू पर गिर गया और भारी संख्या में मधुमक्खियांें ने उनसे चिपटकर उन पर हमला कर दिया। 

 भारी संख्या में मधुमक्खियों के काटने के कारण बैजू बुरी तरह जख्मी हो गये लोग उन्हें तुरन्त स्थानीय चिकित्यक के पास ले गये जहां चार घण्टे उनका इलाज चला। भारी संख्या में मधुमक्खियों द्वारा काटे जाने  के कारण देर रात उनकी मृत्यु हो गई।

Post a Comment

أحدث أقدم