ऋषिकेश में होगा श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का राष्ट्रीय अधिवेशन





लखीमपुर-खीरी। उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का पांच दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन उत्तराखण्ड के ऋषिकेश में अक्टूबर माह में होगा। जिसमें भाग लेने के इच्छुक प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सदस्य अपना रजिस्टेªशन अध्यक्ष कुलदीप पाहवा के पास 10 अक्टूबर तक अवश्य करवा लें।  

यह जानकारी देते हुए यूनियन के महामंत्री सुबोध शुक्ल ने बताया कि अक्टूबर माह में ऋषिकेश अधिवेशन के बाद नवम्बर माह में प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का एक दल भूटान विदेश के लिए भ्रमण पर जाएगा। उसमें भाग लेने के लिए भी इच्छुक सदस्य 15 अक्टूबर तक यूनियन के अध्यक्ष कुलदीप पाहवा से सम्पर्क कर अपना रजिस्टेªशन अवश्य करवा लें।  

उन्होने यह भी बताया कि इसी तरह से वर्ष भर लगातार अधिवेशन भ्रमण कार्यक्रम देश के विभिन्न प्रदेशों में एक टूर विदेश भम्रण का होता है। उसमें प्र श्रमजीवी पत्रकार यूनियन का कोई भी सदस्य भाग ले सकता है।

Post a Comment

أحدث أقدم