बदमाशों ने किया हमला, सात घायल



लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना सिंगाही क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में तीन दिन पहले हुये विवाद को लेकर एक बदमाश के घर मारने गये तकिया पुरवा के आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने घर वालों पर जानलेवा हमला कर दिया हमले के दौरान हुयी फायरिंग में सात लोग घायल हो गये जिसमे चार लोगों को छर्रे लग गये जिससे गुस्साये ग्रमीणों ने बदमाशों का घेराव कर एक बदमाश को पकड लिया। घटना की सूचना मिलते की सिंगाही थाने बेलरायां चैकी का फोर्स गांव पहुंच गया और घायलों को पुलिस जीप से निघासन भिजवाया।
  
 थाना क्षेत्र के ग्राम भैरम कर बाबा वासुदेव एक शातिर बदमाश है जिसका तीन दिन पूर्व किसी बात को लेकर बेलरायां चैकी के गांव तकिया पुरवा के कतरू सोनू से किसी बात को लेकर झगडा हो गया था और इसी रंजिश को लेकर यह दोनो अपने करीब 7 8 बदमाश साथियों के साथ लाठी डंडों असलहों से लैस होकर आज करीब 10 बजे के आस पास भैरमपुर पहुंचे और बासुदेव के घर का घेराव कर लिया जिस यह वहां पहुंचे उस समय वासुदेव घर पर नहीं था जबकि उसका बडा भाई मिश्रीलाल घर ही था उसने जब घर का घेराव होते देखा तो घर से बाहर निकल कर इसका विरोध करने लगा जिससे बाद बदमाशों नें घर मे घुसकर मिश्रीलाल पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिसको बचाने आयी मिश्रीलाल की पत्नी श्यामा देवी को भी बदमाशों ने पीटना शुरू  कर दिया तो उसको बचाने के लिये जब गांव का ही सुनील आगे आया तो बदमाशें ने उसकी भी पिटाई कर दी इसी बीच गांव के कई लोग मौके पर पहुंच गये और मारपीट का विरोध करने लगे तो बदमाशों ने  12 बोर असलहों से ताबडतोड फायरिंग शुरू कर दी जिसके छर्रे गाव के हर ही मुकेश 12 सावित्री 60 नेकीराम 32 मनोज 28 को लग गये जिससे यह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये इधर फायरिंग की आवाज सुनते ही भारी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुच गये और बदमाशों का घेराव कर लिया जिस पर बदमाश दुबारा हवाई कर भागने लगे लेकिन भारी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने कतरू को पकड लिया और उसकी जमकर पिटाई की  

इसी बीच किसी ने घटना की सूचना सिंगाही पुलिस को दी जिसके बाद थानाध्यक्ष योगेन्द्र मलिक सिंगाही थाने बेलरायां चैकी का पुलिस बल लेकर गांव पहुँच गयें और आनन फानन में घायलों को इलाज के लिये पुलिस जीप से निघासन भिजवाया और उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करा कर ग्रामीणों द्वारा पकडे गये कतरू को थाने भिजवा दिया और मामले की जांच पडताल के बाद मिश्रीलाल की तहरीर पर कतरू सोनू घनश्याम मोनीष समेत आठ नामजद आधा दर्जन अज्ञात लागों के खिलाफ घर में घुसकर जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुट गये है। 

 थानाध्यक्ष योगेन्द्र मलिक ने बताया कि पकडा गया कतरू तकिया पुरवा का एक शातिर अपराधी है जिस पर केवल सिंगाही थाने में ही लूट डकैती के कई मुकदमे दर्ज हैं वहीं वासुदेव भी भैरमपुर का शातिर अपराधी है जिस पर सिंगाही थानें में लूट डकैती के एक दर्जन से अधिक मुकदमें है और इसको लगभग 7 महीना पहले रामनगर में साइकिल सवारों को लूटते समय ग्रामीणों ने पकड कर पुलिस को सौपा था जिसके बाद ने इसको जेल भेज दिया था और लगभग एक महीना पहले ही यह जेल से बाहर आया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post