लखीमपुर-खीरी। राजस्व एवं करकरेत्तर की बैठक स्थानीय कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गौरव दयाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। उक्त बैठक में जिलाधिकारी ने राजस्व कार्याें की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपना कार्य समय से करते रहे हैं और तहसील दिवसों मे प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाये। उन्होने कहा कि तहसील दिवसों मे प्राप्त शिकातयें विभिन्न विभागों की होती हैं देखा गया है कि कुछ विभाग शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्वक एवं समय से नहीं करते हैं अधिकारी आगे से ऐसा न करें। सम्बन्धित तहसीलों के उपजिलाधिकारियों को ताकीद करते हुए डीएम ने कहा कि वे उक्त शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा करते रहेे। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए श्री दयाल ने कहा कि सम्बन्धित विभागों द्वारा जारी आरसी का तहसीलों से मिलान होना जरुरी है। उन्होने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये। इस बैठक में अपर जिलाधिकारी समस्त उप जिलाधिकारी तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक एवं शीघ्र निस्तारण करें अधिकारी: डीएम
G News Team
0
إرسال تعليق