बाल्मीकि दिवस पर निकली शोभा यात्रा





लखीमपुर-खीरी। महर्षि बाल्मीकि प्रगट दिवस के अवसर पर पूरे जनपद में भव्य शोभायात्रा निकाली गयी। शोभायात्रा में देवी देवताओं का स्वरूप धरे बच्चे व मनोहारी झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। इसी क्रम मे मोहम्मदी नगर के बाल्मीकि मंदिर पर देर शाम भंडारे का आयोजन भी किया गया। नगर में बाल्मीकि प्रगट दिवस धूमधाम से मनाया गया। समाज के लोगों द्वारा नगर के मुख्य मार्गो से भव्य शोभायात्रा निकाली गयी।

शोभायात्रा बाल्मीकि मंदिर से प्रारम्भ होकर बरबर चैराहा, हनुमान द्वार, पुतन्नी चैराहा, शुक्लापुर, नत्थू तिराहा, भीतर मोहम्मदी, बाजार गंज होते हुए पुनः बाल्मीकि मंदिर पर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में अश्वमेध यज्ञ का घोडा पकडे लव-कुश, महर्षि बाल्मीकि की कुटिया व राम दरवार सहित अनेकों झांकियां आकर्षण का केन्द्र रहीं। शोभायात्रा में दूर दूर से आये सैकडों महिला पुरूष भक्तों की सहभागिता रही। शोभायात्रा के बाद बाल्मीकि मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया।

शोभायात्रा के मद्देनजर नगरपालिका की ओर से मार्ग के दोनों ओर सफाई व चूना डलवानें का प्रवन्ध किया गया था वहीं शोभायात्रा की सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनात रहा। शोभायात्रा में अध्यक्ष रामभरोसे लाल बाल्मीकि, श्रीकृष्ण, बीरेन्द्र कुमार, हीरालाल, भगवान सरन, मनोज, अजीत, अर्पण, चन्द्रपाल, अर्जुन, विनोद कुमार, संजय, सुजीत कुमार, पुतन्नी लाल, रामदास, कमलेश, अतुल, राजकुमार, सचिन, राजाराम, बन्ने लाल व आश्रम पुजारी राम औतार का विशेष सहयोग रहा।

Post a Comment

أحدث أقدم