लखीमपुर-खीरी। केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री जितिन प्रसाद एवं सी बी एस ई बोर्ड के अध्यक्ष विनीत जोशी द्वारा मोहम्मदी विधानसभा के मोहम्मदी कस्बे में यू डी चिल्ड्रेंस एकेडमी में छात्रों की शैक्षिक व्यावसायिक एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं के निराकरण हेतु देश का पहला एवं अनूठा मार्गदर्शन एवं परामर्श केन्द्र का शीघ्र ही उद्घाटन किया जायेगा। उक्त जानकारी पी सी सी सदस्य राजीव अग्निहोत्री ने दी।
राजीव अग्निहोत्री ने यह भी बताया कि केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड भारत की एक स्वायत्त संस्था है जो देश विदेश में परीक्षाओं एवं शैक्षिक क्रियाकलापों का संचालन करती है। सी बी एस ई द्वारा इस परामर्श केन्द्र में छात्र छात्राओं तथा उनके अभिभावकों की शैक्षिक एवं मनोवैज्ञानिक समस्याओं का निराकरण प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षकों एवं परामर्शदाताओं द्वारा किया जाएगा।
इस केन्द्र में प्रातः
10.00 बजे से सायं
06-00 बजे तक छात्र छात्राएँ तथा अभिभावक अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त कर सकते हैं। इस परामर्श केन्द्र का उदद्ेश्य छात्र छात्राओं की अभिक्षमताओं का आकलन करके उनकी समस्याओं का समाधान बताना उनकी अभिक्षमता के आधार पर विषय तथा कालेज चुनने में मदद करना एवं उससे सम्बंधित रोज़गार एवं व्यवसायिक अवसरों से अवगत कराना है।
इसके साथ ही छात्र छात्राओं हेतु हिन्दी अंग्रेजी गणित तथा विज्ञान की मुफ्त उपचारात्मक कक्षाएँ प्रतिदिन चलायी जाएगी। यह केन्द्र बच्चों के भविष्य निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।
Post a Comment