लखीमपुर-खीरी।
भारत निर्वाचन आयोंग
के पुनरीक्षण
मतदाता वोटर
पंजीकरण कार्यक्रम का
शुभारम्भ जिला
निर्वाचन अधिकारी जिलाधिकारी
गौरव दयाल
ने आज
युवराज दत्त
महाविद्यालय के
सभाकक्ष में
किया।
कार्यक्रम को
सम्बोधित करते
हुए डीएम
ने कहा
कि लोकसभा
विधानसभा क्षेत्रों की
मतदाता सूची
में नाम
बढ़ाने के
लिए ऐसे
लोग जिनकी
आयु 01जनवरी
2014 को 18 वर्ष
हो चुकी
है या
पूर्ण हो
रही है
वह अपना
मतदाता पंजीकरण फार्म
6 अपने निकटतम पोलिंग
बूथ लेबिल
अधिकारी या
तहसील स्थिति मतदाता
पंजीकरण केन्द्र से
प्राप्त कर
सभी औपचारिकतायें पूर्ण
कर जमा
कर दे।
डीएम
ने कहा
कि आनलाइन
आवेदन करने
की सुविधा
भी भारत
निर्वाचन आयोग
द्वारा की
गयी है।
जिसके लिए
डब्लूडब्लूडब्लू-सीईओउत्तरप्रदेस.इन बेबसाइट खोलकर
भी अपना
वांछित फार्म
चुन सकते
है। उन्होनें कहा
कि जिस
तरह से
नए मतदाता
बनने के
लिए फार्म
6 उसी तरह
से विदेश
में रहने
वाले भारतीय नागरिकों
के लिए
फार्म 6ए
आपत्ति एवं
नाम हटवाने के
लिए फार्म
7 मतदाता सूची
की किसी
प्राविष्ट को
शुद्व करने
फोटो शामिल
कराने के
हेतु फार्म
8 एक ही
विधानसभा क्षेत्र के
पोलिग बूथ
बदलने के
लिए फार्म
8ए उपलब्ध
है।
जिलाधिकारी ने
कहा कि
मतदान केन्द्रों पर
पंजीकरण हेतु
विशेष अभियान चलाया
जायेगा। जिसकी
तिथि 6अक्टूबर 20अक्टूबर
व 27 अक्टूबर
दिन रविवार निश्चित
की गई
है। उन्होने कहा
कि फार्म
भरने के
साथ ही
आवेदक को
अपना मोबाइल नम्बर
भी दर्ज
करना आवश्यक है।
आवेदक को
मोबाइल नम्बर
पर एसएमएस
द्वारा वेरिफेकिशन कार्ड
प्राप्त होगा।
डीएम
ने बताया
कि सम्बन्धित
फार्मो पर
अपना आवेदन
पत्र (फोटो
पता जन्मतिथि के
प्रमाण सहित
पोलिंग बूथ
अथवा सम्बन्धित अधिकारी
के पास
जमा किये
जा सकते
है। उन्होनें ने
कहा कि
सम्बन्धित पोलिंग बूथ
के बूथ
लेबिल अधिकारी तहसील
स्थित मतदाता पंजीकरण
केन्द्र तहसील
के उपजिलाधिकारी
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
तहसील के
तहसीलदार सहायक
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी
बीएलओं सम्बन्धित बूथ
केन्द्रों पर
मौजूद रहेगें तथा
इसके साथ
ही यह
लोग घर
-घर जाकर
भी मतदाता
पंजीकरण का
कार्य करायेगें।
Post a Comment