इलेक्ट्रानिक वल्र्ड मे बैंक लोन पर मिल सकेगे इलेक्ट्रानिक उपकरण





लखीमपुर-खीरी। इलेक्ट्रानिक्स वल्र्ड के द्वारा लखीमपुर अर्बन को-आपरेटिव बैंक लिमिटेड के सहयोग से अपने ग्राहकों को ऋण सुविधा के तहत ब्राण्डेड कम्पनियांे के उपकरण उपलब्ध कराये जा रहे है। इस योजना का बैंक के अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल ने आज इलेक्ट्रानिक्स वल्र्ड शो-रूम पर फीता काटकर उद्घाटन किया। यह योजना एक वर्ष तक निरंतर चलती रहेगी। इस अवसर पर एक ग्राहक को एलईडी क्रय करने के लिये 45 हजार का चेक भी बैंक द्वारा प्रदान किया गया। शो-रूम में बैंक ने अपना स्टाल भी लगाया है।

 बैंक अध्यक्ष श्री अग्रवाल ने बताया कि क्रय किये जाने वाले उपकरण के मूल्य का 75 फीसदी अनुमन्य ऋण राशि बैंक द्वारा निर्धारित औपचारिकताएं पूर्ण करते ही तत्काल उपलब्ध करायी जायेगी। न्यूनतम ऋण राशि पच्चीस हजार एवं अधिकतम एक लाख तक हो सकती है। दस हजार की ऋण राशि पर ग्राहक 12 माह के लिये 13.5 प्रतिशत ब्याज की दर से प्रतिमाह 896 रूपये किश्त जमा करनी होगी। रोडवेज बस स्टेशन रोड पर स्थित इलेक्ट्रानिक्स वल्र्ड के शो-रूम पर प्रतिदिन प्रातः दस बजे से लेकर सायं छह बजे तक बैंक के प्रदीप शुक्ला एवं अमर सिंह काउण्टर लगाकर उपरोक्त सुविधा प्रदान करेंगे। श्री अग्रवाल ने बताया कि ग्राहकों को इस सुविधा का लाभ पूरे जिले में स्थित सभी दस बैंक शाखाओं द्वारा दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त पलिया स्थित इलेक्ट्रानिक्स वल्र्ड शो-रूम के ग्राहकों के लिये भी बैंक की पलिया शाखा द्वारा सुविधा दी जा रही है।

 आज ही पलिया के शो-रूम में बैंक संचालक राजीव गुप्ता ने फीता काटकर योजना का शुभारम्भ किया। बैंक के सचिव शवल गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत अर्बन बैंक ग्राहकों को विशेष सुविधा दी जा रही है। बैंक के डेली डिपाजिट व घरेलू जमा योजना के ग्राहकों को भी लाभान्वित किया जायेगा। ऐसे सरकारी कर्मचारी व अधिकारी जिनका गैर जिले में स्थानांतरण न होता हो,को वेतन के आधार पर, शासकीय एवं वित्तीय सहायता प्राप्त विद्यालयों के अध्यापकों एवं कर्मचारी को वेतन के आधार पर, प्रोफेशनल डाक्टर, सीए, आर्कीटेक, इंजीनियर को आये के आधर पर, बैंक के वर्तमान ऋण सीमा, ओडीएपी एवं सावधि ऋण धारकों को उनके खाते के उत्तम परिचालन व अदायगी के आधार पर पात्र माना जायेगा।

सहायक महाप्रबंधक सौरभ दीक्षित ने बताया कि पात्र ग्राहकों को क्रय की जाने वाली वस्तु का कोटेशन, आवेदक तथा दो जमानतदारों के पता व पहचान प्रमाण पत्र, पोस्ट डेटेड चेक, आय को प्रमाणित करने वाले प्रपत्र, वेतन प्रमाण पत्र, नवीनतम आयकर विवरणी, आय से सम्बन्धित शपथ पत्र, आवश्यकतानुसार नोटरी प्रमाणित शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। नगद व अचल सम्पत्ति की प्रतिभूमि की दशा में उसे बैंक के पक्ष में बन्धक करना होगा। सौ रूपये से बैंक का अंशधारक सदस्य बनना होगा।

इलेक्ट्रानिक्स वल्र्ड शो-रूम के स्वामी मो. आसिफ खान ने बताया कि सभी ब्राण्डेड कम्पनियों सोनी, वर्लपूल, सैमसंग, वोल्टास, कैरियर, ओनिडा, केनस्टार, फिलिप्स, आईएफबी, एलजी, शार्प, पैनासोनिक, केल्वीनेटर आदि के उपकरण शो-रूम में उपलब्ध है। सोनी, लैनेवो, एससीएल आदि ब्राण्डेड कम्पनियों को कम्प्यूटर, मोबाइल, कैमरा के साथ ही सिक्यूरिटी सिस्टम भी उपलब्ध है। इस अवसर पर प्रतिष्ठान के जीशान, इस्माइल, राहिल, पुष्कर पाण्डेय, शाहीन, प्रियंका, पवन गुप्ता, रामिप श्रीवास्तव, शोभित, हनीफ, अदनान, तौफीक, खलील, मेराज आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم