लखीमपुर-खीरी। जनपद मे पुलिस विभाग व आबकारी विभाग की खाऊ कमाऊ नीति के चलते आये दिन किसी न किसी को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। जनपद मे कच्ची शराब का धंधा कुटीर उद्योग के रुप मे अपने पांव जमा रहा है। कच्ची शराब बनाने वाले लोग विभिन्न प्रकार के केमिकल व यूरिया तथा जहरीले पदार्थों का मिश्रण करके ज्यादा नशे वाली ऐसी कच्ची शराब का निर्माण कर रहे हैं जिसके पीने से न जाने कितनी महिलायें विधवा हो रहीं हैं और न जाने कितने बच्चों के सिर से बाप का साया उठ रहा है लेकिन जनपद खीरी का आबकारी व पुलिस विभाग गांधी छाप नोटों के आगे कुछ भी करने में असमर्थ दिखायी दे रहा है। जहरीली शराब पीकर न जाने कितने लोग काल के गाल मे समा रहे है|
ऐसा ही एक मामला जनपद के मोहम्मदी कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत प्रकाश में आया है जहां ग्राम बौधीकंला में जहरीली शराब पीने से दो लोगो की मौत हो गयी तथा एक को गम्भीर स्थिति में प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय हेतु रेफर किया गया है। मृतक एक अन्त्येष्टि कार्यक्रम में शामिल होने आये थे।
मिली जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के ग्राम बौधीकंला निवासी इतवारी लाल की लम्बी बीमारी के उपरान्त मृत्यु हो गयी थी। जिनकी अन्त्येष्टि में शामिल होने अशोक कुमार (42) पुत्र रामभरोसे निवासी ग्राम निपुली तथा सिद्धार्थ पुत्र नन्द लाल निवासी ग्राम नगरा मछेछा थाना पंसगवा आदि आये थे। दोपहर बाद इतवारी लाल के अन्तिम संस्कार के बाद उनके भतीजे विजय वर्मा (45) ने शाम लगभग चार बजे कच्ची शराब की व्यवस्था की थी तथा उक्त तीनो लोग विजय वर्मा के ही घर में बैठकर शराब पीने लगे।
अभी एक या दो पैग ही उन लोगों के गले के नीचे उतर पाये थे कि तीनो की हालत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते विजय वर्मा तथा अशोक की मौत हो गयी व सिद्धार्थ की हालत मरणासन अवस्था में पहुच गयी। तुरन्त ही कोतवाली पुलिस व 108 एम्बुलेन्स को सूचित किया गया, एम्बुलेंस के मौके पर पहुँचने से पूर्व ही अशोक व विजय वर्मा के प्राण पखेरू उड़ चुके थे| उसके बावजूद भी एम्बुलेन्स कर्मी उक्त तीनो लोगो को लादकर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाये जहां डाक्टरों ने अशोक व विजय को मृत घोषित कर दिया तथा सिद्धार्थ को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में पुलिस एवं आबकारी विभाग के विरूद्ध गहरा आक्रोष व्याप्त है पुलिस शराब विक्रता की तलाश मे लगी है।
जहरीली शराब दो के लिए बनी काल, तीसरे की हालत चिंताजनक
G News Team
0
Post a Comment