जनता दरबार मे ग्रामीणों ने विधायक को सुनायी अपनी समस्यायें





लखीमपुर-खीरी। जनपद की निघासन विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत प्रीतमपुरवा ग्राम मे आयोजित जनता दरबार में भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी ने लोगों की समस्यायें सुनी। जनता दरबार के बाद उन्होने पड़ोसी जिला बहराइच में होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली में सेक्टर प्रमुखों की बैठक की।

क्षेत्र के प्रीतमपुरवा में आयोजित जनता दरबार में गांव लोनियनपुरवा निवासी गूंगा देवी, बलविंदर सिंह ने जमीनी विवाद संबंधी शिकायत भाजपा विधायक अजय मिश्र टेनी से की। उन्होने गंगादीन पुरवा निवासी धर्मपाल ने भी नल, चखरा के पूर्व प्रधान कन्हैया लाल वर्मा ने बलदेव पुरवा से चखरा तक पक्की सड़क बनवाने की मांग की। जनता दरबार के बाद विधायक अजय मिश्र टेनी ने पड़ोसी जिला बहराइच में आठ नवम्बर को होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली में अधिक भीड़ जुटाने की रणनीति तैयार की।

टेनी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस विधान सभा से करीब दस हजार से अधिक भीड़ जुटाने का लक्ष्य निर्धारित है। इसके लिये करीब दो दर्जन से अधिक बसों का इंतजाम किया गया है। इसके अलावा बेलरायां, तिकुनियां, बैरिया आदि सेक्टर के कार्यकर्ताओं को ट्रेन से बहराइच को जायेगे। इस दौरान बनवारी लाल यादव, केके तिवारी, केपी राना, संजय सिंह, नागेंद्र सिंह सेंगर, महेश गुप्ता, अजीत वर्मा, केएल वर्मा, छोटेलाल, जयप्रकाश, राजीव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم