गांव मे लगी आग, दर्जन भर घर स्वाहा



लखीमपुर-खीरी। जनपद के थाना धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में खाना बनाते समय लगी आग के भीषण रुप धारण करने के कारण लगभग एक दर्जन घर स्वाहा हो गये। लोगो के घरो मे रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

  प्राप्त जानकारी के मुताबिक धौरहरा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम सुजई कुण्डा निवासी मेवा लाल के घर मे बीती रात खाना बन रहा था तभी अचानक उनके चूल्हे से निकली एक चिन्गारी ने उनके घर को जला डाला। बताया जाता है कि इस आग ने इतना प्रचण्ड  रुप धारण किया कि देखते ही देखते आग ने मेवालाल के घर के साथ साथ आस पड़ोस स्थित करीब दर्जन भर घरों को भी अपने चपेट में ले लिया जिससे इन घरो का भी सारा सामान जलकर राख हो गया। 

 काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणो ने आग पर काबू पाया। अचानक हुए इस अग्निकाण्ड में लाखों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा हैं लेकिन गनीमत यह रही कि इस अग्निकाण्ड मे कोई जनहानि नहीं हुयी।

Post a Comment

Previous Post Next Post