लखीमपुर-खीरी। जनपद के मोहम्मदी क्षेत्र मे नगर समाजवादी पार्टी के सचिव डा
विनय सक्सेना की गोली मारकर हत्या के वाद समाजवादी कार्यालय पर नगर अध्यक्ष सगीर आलम
सिद्दकी की अध्यक्षता में शोक सभा हुई। जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष शशांक यादव ने
मृतक के प्रति अपनी शोक संवेंदना व्यक्त की तथा इसे समाजवादी परिवार की क्षति बताया
सभी पार्टी पदाधिकारियों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिय दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर
उनके परिवार को दुःख सहन करने की प्रार्थना की।
शोक सभा में प्रमुख रूप से विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष रामकैलाश यादव, हिकमतुल्ला
खां, अब्बास नकवी, योगेश श्रीवास्तव, सच्चिदानंद राय, लक्षमण गुप्ता, मुनक्के सिंह,
संतोष दीक्षित, राजू रायनी, गौरव पाठक, अकरम सिद्दीकी, शैजी शानदार, महजर सिददीकी,
नरेन्द्र यादव, देवरंजन मिश्रा, उमेश श्रीवास्तव, इन्द्रबहादुर सिंह, सच्चिदानन्द राय,
राधेश्याम यादव, फूलचन्द पाल सहित तमाम पदाधिकारी शोक सभा में उपस्थित रहे।
إرسال تعليق